डीएपी के बाद अब गेहूं का अनुदानित बीज भी समितियों से गायब
बरेली में राजकीय कृषि बीज भंडार पर शोधित गेहूं के बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी है। गोदाम में बीज की कमी के कारण किसान परेशान हैं। सरकार द्वारा अनुदान की व्यवस्था में बदलाव के चलते किसान राजकीय...
बरेली। राजकीय कृषि बीज भंडार पर इस समय शोधित गेहूं का बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ लग रही है। गोदाम पर गेहूं के बीज न होने से किसान परेशान हैं। सरकार द्वारा इस बार शोधित बीज पर मिलने वाले अनुदान की व्यवस्था बदले जाने से किसानों का रूख राजकीय कृषि बीज भंडार की ओर बढ़ा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शासन की ओर से जिले को इस बार मिले पांच हजार क्विंटल लक्ष्य की तुलना में अभी तक 5300 क्विंटल बीज का वितरण जिले में हो चुका है। इसके बाद भी किसानों की ओर से लगातार मांग की जा रही है। इसके लिए शासन को पत्राचार कर और बीज की मांग की गई है। उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडार में इस बार बाजार से सस्ता बीज मिलने के कारण किसान निजी बीज भंडार की जगह राजकीय कृषि भंडार केंद्रों पर बीज लेने पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।