ज्ञापन देकर सात दिन में मांगे पूरी करने की मांग
Bareily News - बरेली में किसानों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र होकर गौतमबुद्ध नगर के किसानों के अधिकारों के लिए आंदोलन का समर्थन किया। किसानों ने एसीएम को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर सात दिनों में उनकी...
बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा बरेली के बैनर तले मंगलवार को किसान सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुए। यहां गौतमबुद्ध नगर के किसानों के हक के लिए किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए सभी ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय प्रमोद कुमार को दिया। ज्ञापन के माध्यम से सात दिनों में मांग पूरी न होने पर बरेली से बड़ी संख्या में किसानों का दिल्ली कूच करने की बात कही गई। किसान नेता डॉ. रवि नागर के नेतृत्व में एकत्र हुए किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डॉ. रवि नागर ने बताया की गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ एवं अन्य किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर पर गौतमबुद्ध नगर की तीनों विकास प्राधिकरणों पर 26 नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक आंदोलन किया था और समस्याओं के हल न होने पर दो दिसंबर को संसद कूच करने की घोषणा की थी।
बताया कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है बल्कि सरकार के सात दिन के सकारात्मक निर्णय का इंतजार कर रहे हैं और दिल्ली बॉर्डर पर दलित प्रेरणा स्थल पर ही संयुक्त किसान मोर्चा जमा हुआ है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की सात दिन के अंदर गौतमबुद्ध नगर के किसानों की 10% विकसित भूखंड एवं 64% प्रतिकार मुआवजे की मांग को पूरा कर 2014 के नये कृषि कानून को तीनों विकास प्राधिकरण को लागू करना चाहिए अन्यथा बरेली से भी संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर पर भारी संख्या में किसान दिल्ली कूच करेंगे। ज्ञापन देने वालों में राजीव शांत, यज्ञ प्रकाश गंगवार, पंडित राजेश शर्मा, श्याम पाल गुर्जर, बहुरन लाल गुर्जर, डॉ. अंशु भारती, कैप्टन ओंकार सिंह, जंगी सिंह, अवधेश गुर्जर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।