Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFarmers Protest for Toll-Free Access Submit Memorandum to NHAI Officials

नहीं मिले अधिकारी तो धरने पर बैठे किसान

Bareily News - किसानों ने एनएचएआई के अधिकारियों को ज्ञापन देने की कोशिश की, लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिला। आक्रोशित होकर किसानों ने धरना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने ज्ञापन लिया। किसान एकता संघ के नेताओं ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 16 Nov 2024 07:18 PM
share Share
Follow Us on

तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसानों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर एनएचएआई के को ज्ञापन देने गए यूनियन के लोगों को अफसर नहीं मिले तो उन्होंने धरना शुरू कर दिया। बाद में रुहेलखंड चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो किसान नेताओं ने उन्हें एनएचएआई के पीडी के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. रवि नागर ने बताया कि ज्ञापन देने जाने की सूचना पूर्व में ही एलआईयू समेत अन्य लोगों को दी गई थी। इसके बाद भी एनएचएआई कार्यालय पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। इससे आक्रोशित होकर किसान नेता कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि शनिवार होने के कारण कर्मचारी, अधिकारी जल्दी चले जाते हैं। इसलिए सोमवार को आने की सलाह तक दे डाली। मामले की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को हुई तो उन्होंने बारादरी पुलिस से ज्ञापन लेने के निर्देश दिए। बाद में रुहेलखंड चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष पं राजेश शर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष बहोरन सिंह, प्रेमपाल गंगवार, लखपत सिंह यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें