भाकियू ने छुट्टा गौवंश पकड़वाने को एसडीएम को दिया ज्ञापन
Bareily News - मीरगंज, भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने मंगलवार को तहसील पहुंच कर एसडीएम तृप्ति गुप्ता को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकियू नेता

मीरगंज। भाकियू के तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने मंगलवार को तहसील पहुंच कर एसडीएम तृप्ति गुप्ता को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकियू नेता ने एसडीएम ने मनकरी के खेतों व आसपास के फसलों को बर्बाद कर रहे छुट्टा गोवंश को पकड़वा कर गोशालाओं में संरक्षित करने की मांग की। बर्बाद फसलों का किसानों को मुआवजा दिए जाने, मनकरी में तालाब में प्रतिबंधित मछली पालन करने पर तालाब का आवंटन निरस्त करने की मांग की। भाकियू नेता ने कहा छह अप्रैल तक मांगे पूरी न होने पर भाकियू सात अप्रैल से मनकरी के ग्राम सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगी। मीडिया प्रभारी विशाल पाल ने बताया समस्या हल न होने पर किसान भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।