चकबंदी का विरोध कर रहे किसानों ने बैठक में किया हंगामा
मीरगंज, संवाददाता। ठिरिया बुर्जुग में चकबंदी को लेकर अधिकारियों ने ग्रामीणों की बैठक की। बैठक में चकबंदी का विरोध कर रहे किसानों ने हंगामा किया। हंगाम
मीरगंज, संवाददाता।
ठिरिया बुजुर्ग में चकबंदी को लेकर अधिकारियों ने ग्रामीणों की बैठक की। इसमें चकबंदी का विरोध कर रहे किसानों ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे किसानों ने चकबंदी कराने से इंकार कर दिया। अधिकारियों के समझाने की कोशिश की। आक्रोशित ग्रामीण बैठक से उठकर चले गए।
मीरगंज तहसील में रामगंगा के खादर के गांव ठिरिया बुजुर्ग व अंबरपुर में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। चकबंदी विभाग ने रविवार को ठिरिया बुजुर्ग के स्कूल परिसर में चकबंदी को लेकर ठिरिया बुजुर्ग व अंबरपुर के किसानों की बैठक की। इसमें एडीएम सिटी सौरव दुबे, एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ चकबंदी अनुराग दीक्षित आदि मौजूद रहे। महिला किसान भी बड़ी संख्या में बैठक में शामिल हुईं।
अधिकारियों द्वारा चर्चा शुरू करते ही किसान चकबंदी का विरोध करने लगे। महिलाएं खड़े होकर हंगामा करने लगीं। बैठक में मौजूद ठिरिया बुजुर्ग के छोटे व मध्यम किसानों ने चकबंदी से इंकार कर दिया। अधिकारियों ने चकबंदी पारदर्शी और निष्पक्ष होने का भरोसा दिया। किसान हंगामा करते रहे। अधिकारियों ने कहाकि चकबंदी अधिकारी 1359 फसली व बंदोबस्त का रिकार्ड ओपन कर किसानों की सहमति प्राप्त करेंगे। हंगामा कर रहे लोग बैठक से उठकर चले गए।
सीओ चकबंदी ने बताया बैठक में अधिकारियों ने चकबंदी के बारे में किसानों को बताया। किसान चकबंदी का विरोध करते रहे। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि बैठक में ग्रामीण चकबंदी को राजी नहीं हुए। विरोध कर रहे किसान चकबंदी न कराने का कोई जायज कारण भी नहीं बता रहे हैं। चकबंदी न कराने की जिद पर अड़े हैं। एडीएम उच्चाधिकारियों को लिखेंगे। उच्चाधिकारियों का जैसा निर्देश मिलेगा प्रशासन कार्रवाई करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।