Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFarmers Must Register to Receive PM Kisan Samman Nidhi Awareness Meeting Held

55000 किसानों में से 5680 ने ही कराई फार्मर रजिस्ट्री

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि मिलेगी। तहसील क्षेत्र में 55000 किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करानी

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 4 Jan 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on

मीरगंज, संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि मिलेगी। तहसीलदार ने ब्लाक में बैठक कर प्रधानों से किसानों को जागरूक करने की अपील की।

पीएम सम्मान निधि लेने वाले किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करानी होगी। फार्मर रजिस्ट्री पर ही लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि जारी होगी। एडीओ कृषि राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक 5680 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा ने बताया तहसील क्षेत्र में 55000 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होनी है।

शुक्रवार को तहसीलदार ने ब्लाक सभागार में लेखपालों, रोजगार सेवकों, प्रधानों एवं पूर्व प्रधानों की बैठक की। तहसीलदार ने बैठक में कहाकि फार्मर रजिस्ट्री उन्हीं किसानों को करानी आवश्यक है जिन को सम्मान निधि मिलती है। प्रधान, पूर्व प्रधान आदि रजिस्ट्री कराने को किसानों को जागरूक कर प्रेरित करें। किसान सीएचसी एवं लेखपालों से फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।

प्रधानों ने अधिकारियों को बताया सैकड़ों किसानों के आधार कार्ड व खतौनी में दर्ज नाम में अंतर है। ऐसे किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। अधिकारियों ने कहा ऐसे किसान पहले आधार में संशोधन कराएं। प्रधानों ने साइट में धीमी चलने एवं रजिस्ट्री की प्रक्रिया करते समय ओटीपी न आने की बात कही। ब्लाक प्रमुख कृष्ण गोपाल ने कहा आधार संशोधन को क्षेत्र में नौ केंद्र चल रहे हैं। बैठक में बीडीओ कुलदीप कुमार, एडीओ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें