भाकियू ने समीक्षा बैठक के बाद किया खिचड़ी सहभोज
Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी में रविवार को भाकियू की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण कुमार सिंह राठी ने बैठक में चर्चा की और 17 फरवरी को महापंचायत की योजना बनाई। किसान ट्रैक्टर और गाड़ियों के...
फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को कांवड़िया मंदिर के पास भाकियू के मंडल कैम्प कार्यालय पर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण कुमार सिंह राठी ने समीक्षा की। उसके बाद खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया। समीक्षा बैठक में बरेली मंडल के जिलाध्यक्ष एवं किसान शामिल हुए। मंडल अध्यक्ष ने 17 फरवरी को मंडल की महापंचायत कमिश्नरी बरेली पर करने की घोषणा कर उसकी रणनीति बनाई। किसान महापंचायत में ट्रैक्टर और गाड़ियों से मार्च निकालेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत सिंह, जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, जिला उपाध्यक्ष इमरान, तरुण चहल, अनुज पाठक, ठाकुर राजन सिंह, अवधेश पाठक, डा. मुदित प्रताप सिंह, कृष्ण चंद्र शर्मा, धीरेंद्र राठी, विजयपाल सिंह, ओमपाल, यदुवंशी, प्रेमपाल राजपूत, छोटेलाल श्रीवास्तव आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।