टोल प्लाजा के आसपास के गांववालों को टोल छूट की मांग
Bareily News - किसानों ने टोल प्लाजा के तीन किमी के दायरे में आने वाले गांवों को टोल फ्री करने की मांग की है। किसान एकता संघ ने एनएचएआई को मांग पत्र सौंपा और आंदोलन की चेतावनी दी। किसान नेता रवि नागर ने बताया कि यह...
टोल प्लाजा के तीन किमी के दायरे में आने वाले गांवों को टोल फ्री करने की मांग तेज हो गई है। सोमवार को किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने एनएचएआई के अधिशासी अभियंता को मांग पत्र सौंपा। मांग न मानने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी। किसान नेता रवि नागर ने बताया कि टोल प्लाजा के 3 किमी के दायरे के गांवो को टोल फ्री कराने की मांग को लेकर एक साल आंदोलन कर रहे हैं। गांव पहले से बसे हैं। जबकि टोल प्लाजा बाद में बने हैं। स्थानीय किसानों को अपने गांव से शहर, बाजार और अपने खेतों पर जाना होता है। स्थानीय किसानों से टोल वसूला जाता है। स्थानीय किसानों के आधार कार्ड को आईडी मानकर निशुल्क टोल प्लाजा से निकाला जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।