Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFarmers Demand Toll-Free Access for Villages Near Toll Plaza

टोल प्लाजा के आसपास के गांववालों को टोल छूट की मांग

Bareily News - किसानों ने टोल प्लाजा के तीन किमी के दायरे में आने वाले गांवों को टोल फ्री करने की मांग की है। किसान एकता संघ ने एनएचएआई को मांग पत्र सौंपा और आंदोलन की चेतावनी दी। किसान नेता रवि नागर ने बताया कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 2 Dec 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

टोल प्लाजा के तीन किमी के दायरे में आने वाले गांवों को टोल फ्री करने की मांग तेज हो गई है। सोमवार को किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने एनएचएआई के अधिशासी अभियंता को मांग पत्र सौंपा। मांग न मानने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी। किसान नेता रवि नागर ने बताया कि टोल प्लाजा के 3 किमी के दायरे के गांवो को टोल फ्री कराने की मांग को लेकर एक साल आंदोलन कर रहे हैं। गांव पहले से बसे हैं। जबकि टोल प्लाजा बाद में बने हैं। स्थानीय किसानों को अपने गांव से शहर, बाजार और अपने खेतों पर जाना होता है। स्थानीय किसानों से टोल वसूला जाता है। स्थानीय किसानों के आधार कार्ड को आईडी मानकर निशुल्क टोल प्लाजा से निकाला जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें