Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीFarmers Clash Over DAP Distribution at Naurangpur Warehouse Amidst Chaos

डीएपी को लेकर किसानों में धक्का मुक्की, पुलिस ने कराया वितरण

भमोरा। ब्लाक क्षेत्र के नौरंगपुर गोदाम पर डीएपी लेने आए किसानों में धक्का मुक्की हो गई। अव्यवस्था देख सचिव ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने किसानों क

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 22 Nov 2024 01:25 AM
share Share

भमोरा। नौरंगपुर गोदाम पर डीएपी लेने आए किसानों में धक्का मुक्की हो गई। अव्यवस्था देख सचिव ने पुलिस को बुला ली। पुलिस ने किसानों को कतार में खड़ा कर खाद वितरित कराया।

गेहूं की बोआई को डीएपी की किल्लत से किसान भटक रहे हैं। भमोरा सहकारी समिति के नौरंगपुर में बने गोदाम पर डीएपी मौजूद है। गुरुवार को नौरंगपुर, रुद्रपुर, सांकरपुर के दो सौ किसान डीएपी लेने गोदाम पर पहुंच गये। सचिव नरेन्द्र सिंह ने सभी किसानों से लाइन में खड़े होकर खाद लेने को कहा, लेकिन आपाधापी मच गई। किसानों ने सचिव की बात नहीं सुनी, पहले खाद पाने की होड़ में किसानों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई। इस बीच 21 किसानों को खाद मिल सकी। मजबूरी में सचिव ने वितरण बंद करके पुलिस को बुलाया, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पीके चतुर्वेदी ने इंस्पेक्टर क्राइम जेपी सिंह, उप निरीक्षक श्याम वीर सिंह आदि को नौरंगपुर भेज दिया। पुलिस ने किसानों को लाइन में लगवा कर खाद वितरण कराया।

बरसेर। केसरपुर सोसायटी पर डीएपी लेने पहुंचे किसान मायूस होकर घर लौट गए। बुधवार से गोदाम पर खाद वितरण किया जा रहा था। खाद आने की सूचना पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, भीड़ देखकर सचिव के हाथ-पांव फूल गए। किसानों का आरोप है कि सचिव ने सारे नियम तोड़कर चहेतों को खाद दे दी। इस दौरान तमाम किसान बिना खाद के ही लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें