सड़क हादसे में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत
Bareily News - रविवार को एक सड़क हादसे में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। पंडरी गांव के इतवारी लाल को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी। उनका इलाज बरेली के अस्पताल में चल रहा था। ग्रामीणों ने कई बार विधायक से...

सड़क हादसे में घायल किसान की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। पंडरी गांव के इतवारी लाल खेती-किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। पांच दिन पूर्व वह मकान के निर्माण को सामग्री लेने कुंडरा कोठी गांव जा रहे थे। गेलाटांडा गांव के पास सामने से आती तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उनका बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवाबगंज-कुंडरा कोठी मांग काफी संकरा है लेकिन इस मार्ग पर भारी वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जिससे आए दिन हादसे होते हैं। परेशान ग्रामीण कई बार विधायक से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।