अपहृत लेखपाल की हत्या, 19 दिन बाद बरामद हुआ शव
Bareily News - फरीदपुर तहसील के लेखपाल मनीष कश्यप का अपहरण और हत्या कर दी गई। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा शव के अवशेष बरामद किए गए। आरोपियों ने फिरौती के लिए अपहरण की बात स्वीकार की है। मनीष की मां ने 2...
फरीदपुर तहसील के अपहृत लेखपाल की हत्या कर दी गई। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर उनकी निशानदेही पर लेखपाल के सड़े-गले शव के अवशेष बरामद किए हैं। आरोपियों ने फिरौती के लिए अपहरण और हत्या करने की बात स्वीकार की है। बहेड़ी के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी लेखपाल मनीष कश्यप फरीदपुर तहसील में तैनात थे और खल्लपुर गांव का काम देख रहे थे। 27 नवंबर को ड्यूटी के बाद वह घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में मनीष कश्यप की मां मोरकली ने दो दिसंबर को थाना फरीदपुर में उनके अपहरण की रिपोर्ट लिखाई थी। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने फरीदपुर पुलिस के साथ ही एसओजी, सर्विलांस समेत अन्य टीमें लेखपाल की बरामदगी को लगा दीं। इस मामले में फरीदपुर के गांव कपूरपुर निवासी अवधेश उर्फ ओमवीर कश्यप शक के घेरे में आया तो रविवार को पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया।
अवधेश ने पुलिस को बताया कि मनीष के साथ उसका उठना-बैठना था। फिरौती वसूलने के लिए उसने अपने रिश्तेदार सूरज कश्यप की मदद से अपनी कार से अपहरण कर लिया। कई घंटे वे लोग लेखपाल को लेकर कार में घूमते रहे और दो अन्य रिश्तेदारों की मदद से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसका शव कैंट के गांव मिर्जापुर के पास नाले में फेंक दिया। मगर मामला सुर्खियां बन जाने के चलते वे लोग फिरौती नहीं मांग सके। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लेखपाल के सड़े-गले शव के अवशेष और कपड़े बरामद कर लिए हैं। फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। शव सड़ा-गला होने के कारण लेखपाल के परिवार वालों ने डीएनए जांच की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।