लेखपालों ने कार्य बहिष्कार करके एंटी करप्शन के खिलाफ दिया धरना
Bareily News - फरीदपुर में लेखपालों ने एंटी करप्शन के खिलाफ कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन के कारण संपूर्ण समाधान दिवस में कोई शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।...
फरीदपुर, संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस में कार्य बहिष्कार करके लेखपालों ने एंटी करप्शन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया। लेखपालों ने धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। लेखपालों के कार्य बहिष्कार से संपूर्ण समाधान दिवस में किसी शिकायत का निस्तारण नहीं किया जा सका।
शनिवार सुबह 10:00 बजे एसडीएम गुलाब चंद संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की फरियाद सुनने पहुंचे। सभागार में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष हिम प्रताप व तहसील मंत्री पंकज यादव ने एंटी करप्शन के खिलाफ कार्य बहिष्कार करके धरना देने का ऐलान कर दिया। इसके बाद लेखपाल संपूर्ण समाधान दिवस के सभागार से नारेबाजी करते हुए बाहर निकल आए। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष ने कहाकि भूमि विवाद में किसान अपनी समस्याएं लेकर तहसील कार्यालय आते हैं। निष्पक्ष कार्रवाई के बाद एक पक्ष लेखपाल से दुश्मनी मानने लगता है। जिसकी वजह से लोग एंटी करप्शन में सेटिंग करके लेखपालों को ट्रेप करा रहे हैं। लखनऊ, गाजीपुर समेत कई जिलों में लेखपालों को जबरन ट्रैप करने की घटना हुई है। लेखपालों ने एंटी करप्शन के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संपूर्ण समाधान दिवस में 59 शिकायतें दर्ज की गई। लेखपालों के कार्य बहिष्कार से किसी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। धरना देने वाले लेखपालों में कृष्ण कुमार चंदेल, नितिन कुमार, कैलाश चंद, नारायण लाल, शैलेंद्र कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।