Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFaridpur Community Health Center Wins First Place in Kayakalp Award

कायाकल्प अवार्ड में फरीदपुर सीएचसी को मिला पहला स्थान

Bareily News - फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने कायाकल्प अवार्ड में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने कर्मचारियों को सम्मानित किया। अस्पताल को एक लाख रुपये की धनराशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 3 Jan 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर कायाकल्प अवार्ड में जिले में प्रथम स्थान पर रहा। गुरुवार को अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि जनपद में कायाकल्प अवार्ड योजना में सीएचसी को प्रथम स्थान मिला है। प्रथम स्थान में एक लाख रुपये धनराशि प्राप्त हुई। इस धनराशि को अस्पताल में मरम्मत पर खर्च किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर को प्रथम स्थान स्टाफ के बौद्ध कौशल, रखरखाव और मरीजों के प्रति गंभीरता सही इलाज, व्यवस्थित व्यवस्था होने की वजह से मिला। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. अमित कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जितेंद्र कुमार, डॉ. रजनीकांत, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें