खो-खो में शंकरपुर और तुमड़िया की टीमें बनीं विजेता
Bareily News - फरीदपुर में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल शगुफ्ता खान ने इसका शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन हुआ। बालक...
फरीदपुर में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता का शुभारंभ निजी स्कूल की प्रिंसिपल शगुफ्ता खान ने किया। इस दौरान दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी आदि का आयोजन कराया गया। बालक वर्ग खो-खो में प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर अंबेडकर और कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय नौगवां की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग खो-खो में प्राथमिक विद्यालय तुमड़िया और कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय शाहपुर बनियान की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में राधिका, 100 मीटर में नितिन, 200 मीटर में अंशुल, 400 मीटर में नितिन प्रथम रही। बालक वर्ग में 50, 100 मीटर दौड़ में अंकित, 200 मीटर में विजय व 400 मीटर में रितिक प्रथम रहे। लंबी कूद में अर्श फातिमा और धीरज ने बाजी मारी। सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अब जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सिराजुल हसन, जहीरूद्दीन, सीएल चौधरी, श्याम सिंह, नंदन भंडारी, शेर सिंह, विवेक जायसवाल आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।