Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीFamily Demands Justice in Shivam Diwakar Murder Case as Police Arrest Key Suspect

शिवम के आक्रोशित परिजन विहिप पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे

मीरगंज, संवाददाता। पुलिस के खुलासे से शिवम दिवाकर के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं। विहिप पदाधिकारियों के साथ आक्रोशित परिजन

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 15 Sep 2024 08:57 PM
share Share

मीरगंज, संवाददाता। पुलिस के खुलासे से शिवम दिवाकर के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। आक्रोशित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के गेट पर बैठ गए। विहिप पदाधिकारियों के साथ आक्रोशित परिजन थाने पहुंचे। परिजनों ने सीओ एसओ से मुलाकात की। एक स्वर में कहाकि जेल भेजा आरोपी अकेला शिवम की गला काटकर हत्या नहीं कर सकता।

नगर के शिवम दिवाकर उर्फ कन्हैया हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस मुख्य आरोपी इरशाद खां को शनिवार को जेल भेज चुकी है। पुलिस शिवम की हत्या के बाद गायब मोबाइल एवं हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर चुकी है। पुलिस के खुलासे से मृतक के परिजन एवं रिश्तेदार संतुष्ट नहीं हैं। आक्रोशित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के गेट पर बैठ गए। अकेले इरशाद खां द्वारा शिवम की हत्या करना परिजनों के गले नहीं उतर रही है।

रविवार को विहिप पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने इंसाफ दिलाने की मांग की। विहिप पदाधिकारियों के साथ मृतक के पिता रामबाबू, भाई उमेश दिवाकर समेत 12 से अधिक महिलाओं के साथ थाने पहुंचे। परिजनों ने सीओ गौरव सिंह एवं एसओ कुंवर बहादुर सिंह से मुलाकात की। परिजनों ने कहाकि इरशाद अकेले शिवम की हत्या नहीं कर सकता। घटना में दूसरे लोग भी शामिल हैं। पुलिस गहराई से जांच कर दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार करे।

सीओ ने परिजनों को बताया पुलिस शिवम की हत्या की जांच कर रही है। पुलिस को इरशाद के खिलाफ साक्ष्य मिले तो पुलिस ने उसको जेल भेज दिया। जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। परिजनों के संज्ञान में कोई तथ्य आए तो पुलिस को अवगत कराए। एसओ ने कहा पुलिस मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है।

पिता रामबाबू ने बताया शिवम का शव मिलने के बाद कुछ लोगों ने पटाखे छोड़े थे। हत्या में कम से कम तीन लोग शामिल हैं। हमें इंसाफ दिलाया जाए। पुलिस अधिकारियों से मिलने वालों में रवि गंगवार, पवन, राजू, सुमित, अमित कुमार, लाखन दिवाकर, जोगराम दिवाकर, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख