Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीFake Currency Bust in Shahjahanpur Police Investigate Nepal-Pakistan Connection

जाली करेंसी के पीछे पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका

इज्जत नगर में शाहजहांपुर के जाली करेंसी के मामले ने अधिकारियों और खुफिया इकाइयों को चिंतित कर दिया है। विवेक मौर्य को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास नकली नोट मिले। उसके साथी फरार हैं और पुलिस नेपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 13 Oct 2024 06:53 PM
share Share

इज्जत नगर में शाहजहांपुर के बरामद जाली करेंसी की क्वालिटी ने अफसरों से लेकर खुफिया इकाइयों तक के कान खड़े कर दिए हैं। नेपाल बॉर्डर से सप्लाई होने के कारण इसका पाकिस्तानी कनेक्शन होने की भी आशंका का है। इसके चलते पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है। इज्जत नगर पुलिस ने शनिवार को शाहजहांपुर के मोहल्ला सिंजई निवासी विवेक मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके कब्जे से पांच-पांच सौ रुपये के तीन नकली नोट बरामद हुए थे। मगर इस दौरान उसके दो अन्य साथी शाहजहांपुर में मोहल्ला बक्सरिया निवासी टायर कारोबारी रवि अरोड़ा और उसका बेटा आयुष अरोड़ा फरार हो गए। पूछताछ में विवेक ने बताया कि 29 सितंबर को वे तीनों नेपाल बॉर्डर पर महेंद्र नगर से पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डी लेकर आए थे। नेपाल से सप्लाई होने के कारण पुलिस मामले में पाकिस्तान कनेक्शन भी खंगाल रही हैं क्योंकि पूर्व में कई बार पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते जाली करेंसी सप्लाई होने की बात सामने आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें