Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsExpansion of Bareilly-Bisalpur Road to 10 Meters Detailed Project Report Underway

बरेली से बीसलपुर तक 10 मीटर चौड़ी होगी रोड, तैयार हो रहा डीपीआर

Bareily News - बरेली-बीसलपुर रोड को 10 मीटर चौड़ा करने की योजना है। इसके लिए भोपाल की एजेंसी को 32 किमी की सड़क के चौड़ीकरण का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। सड़क चौड़ीकरण का बजट केंद्र सरकार द्वारा जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 4 Feb 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
बरेली से बीसलपुर तक 10 मीटर चौड़ी होगी रोड, तैयार हो रहा डीपीआर

बरेली-बीसलपुर रोड को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। पीलीभीत बाईपास स्थित बीसलपुर चौराहे से ´पीलीभीत के बीसलपुर तक सड़क का चौड़ीकरण होगा। भोपाल की एजेंसी को 32 किमी की सड़क चौड़ीकरण का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। डीपीआर को पीडब्ल्यूडी (एनएच खंड) केंद्र को भेजेगा। केंद्र सड़क चौड़ीकरण का बजट जारी करेगा। बरेली से बीसलपुर तक 32 किमी की सड़क है। सात मीटर चौड़ी सड़क पर ट्रैफिक का लोड बहुत अधिक है। कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बीडीए की रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना भी बरेली-बीसलपुर रोड पर ही विकसित की जा रहीं हैं। इसके अलावा प्राइवेट बिल्डर के कई बड़े प्रोजेक्ट इस रोड पर हैं। ट्रैफिक का संचालन स्मूथ करने के लिए बरेली-बीसलपुर रोड की चौड़ाई 10 मीटर करने की मांग काफी समय से हो रही है। पीडब्ल्यूडी के एनएच-खंड ने बरेली-बीसलपुर रोड के चौड़ीकरण को कार्य योजना में शामिल किया है। पीडब्ल्यूडी ने भोपाल की एजेंसी को रोड चौड़ीकरण का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दी है। एजेंसी ने डीपीआर के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। डीपीआर पर करीब 30 लाख की रकम खर्च होगी। हालांकि रोड चौड़ीकरण के लिए जमीन के अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी। चौड़ीकरण के पीडब्ल्यूडी की जमीन पर मौके पर मौजूद है। इसी महीने एजेंसी डीपीआर तैयार कर एनएच-खंड को सौंप देगी।

--

बरेली-बीसलपुर रोड को 10 मीटर चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। डीपीआर तैयार किया जा रहा है। डीपीआर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। बजट जारी होने के बाद परियोजना पर काम शुरू करा दिया जाएगा।

- शशांक भार्गव, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी (एनएच-खंड)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें