Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीEPS-95 Committee Protest for Unified Pension Scheme in Bareilly

पुराना बस स्टैंड पर संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन

बरेली में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मासिक बैठक हुई, जिसमें यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का मुद्दा उठाया गया। रिटायर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह कर्मचारियों और पेंशनर्स का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 19 Sep 2024 10:12 AM
share Share

बरेली। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मासिक बैठक एवम धरना प्रदर्शन में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का मुददा गूंजा। पुराना बस स्टैंड पर बरेली, बदायूं, पीलीभीत आदि जगह के रिटायर रोडवेज कर्मचारी पहुंचे। यूनियन के पदाधिकारी अमरेश अरोरा का कहना है, प्रदेश एवं केंद्र सरकार कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का गला घोटने में लगी है। निगम के कर्मचारियों का अधिक शोषण हो रहा है। कई भत्ते रोक दिए गए। पेंशन के नाम पर सरकार दोहरी नीति खेल रही है। ओपीएस की मांग पर सरकार ने यूपीएस दी जो मान्य नहीं है। मांगें पूरी करने के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं है। इसलिए समिति ने निर्णय लिया है, जब हमारे कर्मचारियों की मांगों को सरकार अनदेखी करेगी तो उसका जवाब भी कर्मचारी देंगे। आने वाले चुनाव में इसका अंजाम भुगतान पड़ेगा। मासिक बैठक में सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स आदि ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख