Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsEmployment Opportunities for Veterans Workshop Held in North India

पूर्व सैनिकों को दी गई रोजगार की जानकारी

Bareily News - उत्तर भारत एरिया के तत्वावधान में करगिल हाल में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए रोजगार मुहैया कराने हेतु गोष्ठी आयोजित की गई। मेजर जनरल एसवीसिंह ने बताया कि निगम पूर्व सैनिकों को रोजगार और समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 25 Feb 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सैनिकों को दी गई रोजगार की जानकारी

उत्तर भारत एरिया के तत्वावधान में मंगलवार को करगिल हाल में पूर्व सैनिक व उसके परिवारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी को पूर्व सैनिक कल्याण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर मेजर जनरल एसवीसिंह ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि निगम पूर्व सैनिकों और उनके आश्रित परिवार के बच्चों को रोजगार प्रदान करता है, जिससे वे आठ घंटा ड्यूटी कर बचे हुए समय में तैयारी कर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कई कंपनियों की वेतन विसंगतियों को भी बताया और कहा कि निगम द्वारा आपका वेतन सही समय पर और आपके हितों का ख्याल रखकर दिया जाता है। उनके अलावा ब्रिगेडियर वेटनर्स एसएन तिवारी ने भी पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर विचार कर उनको जल्द से जल्द सुलझाने की राय दी। इस दौरान चीफ ऑफ स्टाफ उत्तर भारत एरिया मेजर जनरल राजेंद्र राय, स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सतीश कुमार के अलावा पूर्व सैनिक और उनके परिवार वाले मौजूद रहे। आयोजन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की टीम का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें