विद्युत पेंशनर्स ने समस्याओं पर विमर्श किया
बरेली में विद्युत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सभा हुई, जिसमें ओमदेव बरतरिया ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नेशनल इंक्रीमेंट देने की जानकारी दी। यूपीपीसीएल ने शासनादेश को मान्यता दी। हाईकोर्ट के निर्णय...
बरेली। विद्युत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक सभा रविवार को विद्युत निरीक्ष्ण भवन में ओडी यादव की अध्यक्षता में हुई। सभा में ओमदेव बरतरिया, प्रांतीय अति. महासचिव ने बताया कि 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुये एवं होने वाले कर्मचारियों को एक नेशनल इंक्रीमेंट दिये जाने संबंधी शासनादेश को यूपीपीसीएल ने अंगीकार कर लिया है। सभी को पेंशन राशिकरण (बेची गई पेंशन) की वसूली के स्थगन संबंधी हाईकोर्ट के निर्णय एवं उस पर जारी वित्त मंत्रालय, उप्र सरकार के आदेश के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। इस दौरान राधेश्याम, जीके अग्रवाल, सुधीर माथुर, गिरीश श्रीवास्तव, अमजद अली, वाईसी सक्सेना, अशर्फी सिंह, अनिल सक्सेना ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।