संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण
Bareily News - फरीदपुर, संवाददाता। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के विशेष अभियान दिवस पर शनिवार को
फरीदपुर, संवाददाता। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के विशेष अभियान दिवस पर शनिवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक ने फरीदपुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान बूथों पर मौजूद बीएलओ को अधिक से अधिक संख्या में वोट बनाने के निर्देश दिए।
शनिवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सबसे पहले सीएएस इंटर कॉलेज के बूथ पर पहुंचे। बीएलओ की टीम मौजूद मिली। उन्होंने छंगामल मांटेसरी स्कूल‚, श्याम सुन्दर कन्या इण्टर कॉलेज‚, चौधरी राजेश्वर सिंह किसान इण्टर कॉलेज फरीदपुर के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ की उपस्थिति एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करने तथा अधिक से अधिक संख्या में फार्म–6 से युवा मतदाता एवं महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।