मॉडल टाउन में दो पक्षों में झगड़ा, हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत
Bareily News - मॉडल टाउन के नीलकंठ कॉलोनी में पड़ोसियों के झगड़े के दौरान एक बुजुर्ग हरबंस लाल को हार्ट अटैक आ गया। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित किया गया। मृतक के बेटे ने कहा कि झगड़े और धक्कामुक्की के कारण पिता को...
मॉडल टाउन के नीलकंठ कॉलोनी में पड़ोसियों में विवाद हो गया। झगड़े के दौरान एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया और अस्पताल में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि पड़ोसियों के झगड़े, धक्कामुक्की के चलते पिता को हार्ट अटैक पड़ा। मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस मामले की जांच कर रही है और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। देर रात पुलिस ने पड़ोसी सगीर अहमद और उसके बेटे इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बारादरी पुलिस के मुताबिक, नीलकंठ कॉलोनी में रहने वाले हरबंस लाल बुधवार को अपने घर की चहारदीवारी पर फाइबर शीट लगा रहे थे। फाइबर शीट में नट-बोल्ट लगाने को लेकर पड़ोसी सगीर अहमद से विवाद हो गया। दोनों परिवारों में झगड़ा होने लगा। इसी दौरान अचानक हरबंस लाल को हार्ट अटैक पड़ गया। घरवाले आननफानन हरबंस लाल को निजी अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेटे हेमंत ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। उसका आरोप है कि सगीर अहमद और उसकी पत्नी से झगड़े के दौरान हाथापाई की नौबत आ गई थी। इसी धक्कामुक्की और हाथापाई के चलते उसके पिता को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि सगीर अहमद के घर सीसीटीवी लगा है। सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।