Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDussehra Rush Crowds Surge at Bareilly Junction Security Increased

दशहरा मेला करके लौटे मुसाफिर, जंक्शन पर हुई जबर्दस्त भीड़

Bareily News - दशहरे की छुट्टी के बाद बरेली जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट किया गया ताकि कोई दुर्घटना न हो। ट्रेनें जैसे इंटरसिटी और आलाहजरत में यात्री चढ़ रहे थे। सुबह के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 13 Oct 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

दशहरा मेला की छुट्टी के बाद वापसी को भीड़ रवाना होने लगी। रविवार सुबह बरेली जंक्शन पर जबर्दस्त भीड़ थी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ-जीआरपी को अलर्ट किया गया। जिससे कहीं ट्रेन पर चढ़ते उतरते समय कोई घटना न हो जाए। सर्विस पेशा लोग दशहरा की छुट्टी पर घर आए थे। रविवार को वह लोग वापस रवाना हुए। इंटरसिटी, आलाहजरत, राज्यरानी और त्रिवेणी एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में लोग गतंव्य को रवाना हुए। सुबह को चार से छह बजे तक तीन नंबर प्लेटफार्म पर भीड़ रही। सुबह 11 बजे एक नंबर प्लेटफार्म पर जबर्दस्त भीड़ थी। बरेली-प्रयागराज, बरेली-वाराणसी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से काफी यात्री बरेली से सवार हुए। ट्रेनों में चढ़ने को लेकर धक्का मुक्की के हालात थे। कहीं कोई यात्री गिर न जाए इसलिए जनरल कोचों के पास सुरक्षा कर्मी लगे रहे। बार-बार एनाउंसमेंट करके लोगों को भी जागरुक किया गया। कोई लटक कर सफर न करें और न ही चलती ट्रेन पर चढ़े। भीड़भाड़ के चलते जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें अलर्ट रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें