डीएसएम शुगर ने शीशगढ़ सीएचसी में 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाए
मीरगंज की डीएसएम शुगर मिल शीशगढ़ की सीएचसी में 12 बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यव्स्था की है। मरीजों के रखने को वार्ड में जनरेटर व ऑक्सीमीटर भी...
मीरगंज की डीएसएम शुगर मिल शीशगढ़ की सीएचसी में 12 बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यव्स्था की है। मरीजों के रखने को वार्ड में जनरेटर व ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए हैं।
डीएसएम शुगर मीरगंज ने कोविड़ महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए शीशगढ़ सीएचसी में बुधवार को प्रकाश व हवा के लिए जरनेटर, ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की। अस्पताल के 12 बेड के लिए कॉन्सेनेटेटर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की है। पीने के पानी को आरओ लगवाया है। मिल के यूनिट हेड आशीष शर्मा ने अपने गन्ने विभाग को निर्देश दिए है कि अपने सुपरवाइजर के माध्यम से किसानों के समस्या पर निगाह रखें। किसानों को कोई भी मदद की जरूरत पड़ती है तो कोविड के इस महामारी में शुगर मिल उनके बचाव के लिए हर प्रयास करेगी।
डीएसएम शुगर मीरगंज के उप महाप्रबंधक राजन कुमार दीक्षित ने बताया यूनिट हेड के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में हाइप्रो का छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही साथ शीघ्र ही कुछ अस्पतालों में शीशगढ़ के अस्पताल जैसी व्यवस्था करवाई जायेगी। शीशगढ़ में स्वास्थ्य प्रभारी की पूरी टीम के साथ केन मैनेजर प्रदीप त्यागी, एचआर हेड अरविंद गंगवार, एडमिन के विशाल मिश्र, संजय अहलावत इत्यादि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।