Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDSM Sugar has installed 12 oxygen concentrators at Shishgarh CHC

डीएसएम शुगर ने शीशगढ़ सीएचसी में 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाए

मीरगंज की डीएसएम शुगर मिल शीशगढ़ की सीएचसी में 12 बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यव्स्था की है। मरीजों के रखने को वार्ड में जनरेटर व ऑक्सीमीटर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 12 May 2021 08:50 PM
share Share

मीरगंज की डीएसएम शुगर मिल शीशगढ़ की सीएचसी में 12 बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यव्स्था की है। मरीजों के रखने को वार्ड में जनरेटर व ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए हैं।

डीएसएम शुगर मीरगंज ने कोविड़ महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए शीशगढ़ सीएचसी में बुधवार को प्रकाश व हवा के लिए जरनेटर, ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की। अस्पताल के 12 बेड के लिए कॉन्सेनेटेटर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की है। पीने के पानी को आरओ लगवाया है। मिल के यूनिट हेड आशीष शर्मा ने अपने गन्ने विभाग को निर्देश दिए है कि अपने सुपरवाइजर के माध्यम से किसानों के समस्या पर निगाह रखें। किसानों को कोई भी मदद की जरूरत पड़ती है तो कोविड के इस महामारी में शुगर मिल उनके बचाव के लिए हर प्रयास करेगी।

डीएसएम शुगर मीरगंज के उप महाप्रबंधक राजन कुमार दीक्षित ने बताया यूनिट हेड के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में हाइप्रो का छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही साथ शीघ्र ही कुछ अस्पतालों में शीशगढ़ के अस्पताल जैसी व्यवस्था करवाई जायेगी। शीशगढ़ में स्वास्थ्य प्रभारी की पूरी टीम के साथ केन मैनेजर प्रदीप त्यागी, एचआर हेड अरविंद गंगवार, एडमिन के विशाल मिश्र, संजय अहलावत इत्यादि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें