डीएम से हाथ जोड़कर बोला शराबी, साहब मेरी मां को राशन नहीं देता कोटेदार, खबर में जानें इसका बाद क्या रहा डीएम का रिएक्शन
वन डे वन विलेज अभियान के तहत शनिवार को डीएम नितीश कुमार ने अधिकारियों के साथ भोजीपुरा के गांव पिपरिया में चौपाल लगाई। चौपाल में डीएम के सामने शराब के नशे में धुत पिपरिया का सुरेश पहुंच गया। डीएम से...
वन डे वन विलेज अभियान के तहत शनिवार को डीएम नितीश कुमार ने अधिकारियों के साथ भोजीपुरा के गांव पिपरिया में चौपाल लगाई। चौपाल में डीएम के सामने शराब के नशे में धुत पिपरिया का सुरेश पहुंच गया। डीएम से कोटेदार की शिकायत करने लगा। कहा कि डीएम साहब मेरी मां को कोटेदार राशन नहीं देता। डीएम ने शराबी को पंचायत से बाहर जाने को कहा। शराबी ने एक न सुनी। डीएम का रुख देख भोजीपुरा पुलिस शराबी को थाने ले गई। नशा उतरने के बाद पुलिस ने सुधरने की नसीहत देकर शराबी को छोड़ दिया। चौपाल में गांव वालों ने डीएम से कोटेदार की शिकायत की। डीएम ने तुरंत डीएसओ को जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। जरूरतमंद पात्र गांव वालों को तुरंत राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए। अपात्रों के राशन कार्ड कैंसिल करने को कहा। ग्रामीणों ने डीएम को बिजली अफसरों की कारगुजारी भी बताई। गांव में खंभे न लगाने की शिकायत की। बिजली की जर्जर लाइन भी दिखाई। डीएम ने बिजली अधिकारियों से पोल लगाकर लाइन खींचने के काम को जल्द पूरा करने को कहा।
डीएम व भोजीपुरा के विधायक बहोरन लाल मौर्य ने प्राइमरी स्कूल में बने पुस्तकालय का उद्घाटन किया। पुस्तकालय के फर्नीचर और किताबों को देखा। डीएम ने बीडीओ को पुस्तकालय में सामान्य ज्ञान और महिलाओं के लिए ज्ञान वर्धक पुस्तक रखवाने के निर्देश दिए। डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूल में हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया। टैगोर कक्ष, सुभाष चन्द्र बोस कक्ष, किचन गार्डन, पेयजल, रसोई, विवेकानन्द कक्ष, रानी लक्ष्मी बाई कक्ष, सीवी रमन कक्ष का जायजा लिया। डीएम ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर सीडीओ सत्येंद्र कुमार, सीएमओ विनीत शुक्ला, एसडीएम ईशान प्रताप सिंह, डीपीओ नीता अहिरवार, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ओर बीडीओ सचिन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अंग्रेजी के टेस्ट में पास नहीं हुए बच्चे
डीएम ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों का अंग्रेजी का मौखिक टेस्ट लिया मगर बच्चे जवाब ही नहीं दे सके। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने को कहा। वहीं उन्होंने विद्यालय की रसोइया को साफ सफाई के साथ मिड डे मील तैयार करने की नसीहत दी।
चंदन का पौधा लगाया
डीएम ने स्कूल के मैदान में विधायक के साथ चंदन का पौधा लगाया। डीएम ने चंदन के पेड़ की खासियत से भी ग्रामीणों को रूबरू कराया।
एक व्यक्ति शराब पीकर मीटिंग में आ गया था। मैंने तुरंत ही शराबी को पुलिस के हवाले करा दिया। इस तरह नशे में मीटिंग में आने की इजाजत किसी को नहीं है। वन डे वन विलेज अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है।
नितीश कुमार, डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।