उत्तराखंड से स्मैक लेकर आया तस्कर गिरफ्तार
Bareily News - बारादरी पुलिस ने चांद बाबू नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया, जो उत्तराखंड से 21 ग्राम स्मैक लाया था। पुलिस ने उसकी कार भी सीज कर दी है। चांद ने बताया कि वह स्मैक को पुड़िया बनाकर गंगापुर और रोडवेज के पास...

बारादरी पुलिस ने उत्तराखंड से स्मैक लेकर आए तस्कर को कार समेत गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात सूफी टोला निवासी स्मैक तस्कर चांद बाबू को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में उसके कब्जे से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उसकी कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। पूछताछ में चांद बाबू ने बताया कि वह उत्तराखंड के काशीपुर से यह स्मैक खरीदकर लाया था। यहां वह पुड़िया बनाकर गंगापुर और रोडवेज के पास कार से घूमकर स्मैक बेचता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस की मदद लेकर स्मैक देने वालों की पहचान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।