Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDrug Trafficker Arrested with 21 Grams of Smack in Baradari

उत्तराखंड से स्मैक लेकर आया तस्कर गिरफ्तार

Bareily News - बारादरी पुलिस ने चांद बाबू नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया, जो उत्तराखंड से 21 ग्राम स्मैक लाया था। पुलिस ने उसकी कार भी सीज कर दी है। चांद ने बताया कि वह स्मैक को पुड़िया बनाकर गंगापुर और रोडवेज के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 18 March 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड से स्मैक लेकर आया तस्कर गिरफ्तार

बारादरी पुलिस ने उत्तराखंड से स्मैक लेकर आए तस्कर को कार समेत गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात सूफी टोला निवासी स्मैक तस्कर चांद बाबू को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में उसके कब्जे से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उसकी कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। पूछताछ में चांद बाबू ने बताया कि वह उत्तराखंड के काशीपुर से यह स्मैक खरीदकर लाया था। यहां वह पुड़िया बनाकर गंगापुर और रोडवेज के पास कार से घूमकर स्मैक बेचता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस की मदद लेकर स्मैक देने वालों की पहचान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें