Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDrug raped by a drug addict in cold drink made video

बरेली फिर शर्मसार : कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर नर्स से किया रेप, वीडियो बनाई

झांसा देकर नर्स को मेडिकल स्टोर कर्मचारी ने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दी। बेहोशी की हालत में नर्स से बलात्कार कर फोटो व वीडियो बनाई। वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार बलात्कार...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, बरेलीThu, 2 Jan 2020 01:06 PM
share Share
Follow Us on

झांसा देकर नर्स को मेडिकल स्टोर कर्मचारी ने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दी। बेहोशी की हालत में नर्स से बलात्कार कर फोटो व वीडियो बनाई। वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार बलात्कार किया। पीड़िता ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है। मीरगंज के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि डीडीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में वह नर्स है। इससे पहले दूसरे अस्पताल में नौकरी करती थी। उसी अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले एक युवक ने नर्स को झांसे में लिया। अक्तूबर को नर्स का सफेट कोट अस्पताल में रह गया था तो आरोपी कोट को अपने कमरे पर ले गया।

अगले दिन कोट देने का झांसा देकर नर्स को कमरे में ले गया। कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर बेहोशी की हालत में बलात्कार किया। आपत्तिजनक फोटो खींचे व वीडियो बनाई। होश में आने पर नर्स ने खुद को बिना कपड़ों के पाया। विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो वह फोटो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। आरोपी ने डरा-धमकाकर नर्स से बलात्कार किया। परेशान होकर नर्स ने वहां से नौकरी छोड़कर दूसरे अस्पताल में ज्वाइन किया। बावजूद आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। फोन पर दबाव बनाने पर भी नर्स उसके कमरे में नहीं गई तो आरोपी ने अस्पताल स्टाफ को मंगलवार को वीडियो दिखा दी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें