Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDon 39 t worry about the reservation you will get full money

रिजर्वेशन वाले न घबराएं पूरा मिलेगा पैसा

कोरोना वायरस के चलते रेल बोर्ड ने अब तीन मई तक गाड़ियां कैंसिल कर दी हैं। जिसके कारण बरेली जंक्शन और बरेली सिटी से चलने वाली करीब 30 गाड़ियां कैंसिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 15 April 2020 02:28 AM
share Share

कोरोना वायरस के चलते रेल बोर्ड ने अब तीन मई तक गाड़ियां कैंसिल कर दी हैं। जिसके कारण बरेली जंक्शन और बरेली सिटी से चलने वाली करीब 30 गाड़ियां कैंसिल रहेंगी। जिन लोगों ने 15 अप्रैल से तीन मई के बीच रिजर्वेशन कर आए थे, वे लोग घबराएं न। लॉक डाउन खुलने के बाद उनको रिफंड की पूरी धनराशि वापस की जाएगी। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराएं हैं, उनका पैसा टिकट कैंसिल होने पर अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर हो जाएगी। जिन लोगों ने रेलवे काउंटर पर टिकट बुक कराया है। उनके लिए अपना आवेदन फॉर्म काउंटर पर जमा करना होगा। ऑनलाइन में आईआरसीटीसी अपना जो एक्स्ट्रा टिकट चार्ज ले रही थी वही लिया जाएगा। रिफंड प्रक्रिया लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू होगी।

टिकट रिफंड का नियम

रेल अधिकारियों का कहना है, यदि गाड़ी तीन घंटे से अधिक लेट है या कैंसिल होती है, तो यात्री को पूरा पैसा रिफंड किया जाता है। यदि गाड़ी छूट गई है तब आपने रिफंड के लिए आवेदन किया है तो एसी कोच में 50% स्लीपर में 30% कटौती करके वापस धनराशि देने।का।नियम है। जनरल टिकट पर भी ₹30 की कटौती की जाती है।

बरेली से चलने वाली यह गाड़ियां कैंसिल

तीन मई तक इंटर सिटी, आला हजरत, मुगलसराय, त्रिवेणी एक्सप्रेस, राज्यरानी, बरेली-दिल्ली पैसेंजर, ऊना हिमाचल, बरेलीसिटी- लालकुआं आप-डाउन की समस्त गाड़ियां नहीं चलेंगी।

45 दिन में रिफंड की सुविधा

लॉकडाउन के चलते रेलवे ने टिकट रिफंड को तीन दिन की जगह 45 दिन का समय कर दिया है। अगर आपका टिकट रिफंड होना है तो जल्दी न करें। लॉकडाउन खुलने के 45 दिन तक टिकट को रिफंड करा सकेंगे। रेल की और से कोई कटौती नहीं होगी। पूरा रुपया दिया जाएगा। अगर किसी से टिकट पर कटौती करके रिफंड मिला है, तो वह शिकायत करे। पूरा रूपया वापस होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें