Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDog and Puppies Poisoned Police File Case Against Railway Employee

पशु प्रेमी ने कुत्तों को जहर देकर माराने पर दर्ज कराया मुकदमा

मीरगंज, संवाददाता। कुतिया और उसके पिल्लों को जहरीला पदार्थ मिला खाना खिला दिया। जिससे कुतिया और दो पिल्लों की तड़फ तड़फ कर मौत हो गई। पशु प्रेमिया की

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 19 Sep 2024 08:01 PM
share Share

मीरगंज, संवाददाता। कुतिया और उसके दो पिल्लों को जहरीला पदार्थ मिला खाना खिला दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पशु प्रेमी ने पुलिस को रेलवे कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

मीरगंज की नगरिया सादात रेलवे स्टेशन की कॉलोनी में किसी ने कुतिया और उसके तीन पिल्लों को मछली चावल में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। गुरुवार सुबह कुतिया और उसके पिल्ले तड़पने लगे। लोगों ने पशु प्रेमी सुनीता सिंह को सूचना दी। सुनीता सिंह, प्रियांशु, आकाश गुप्ता, आफताब आलम, नरेंद्र गंगवार, अनुज पाठक आदि मौके पर पहुंच गए। पशु प्रेमी कुतिया और पिल्लों को पशु चिकित्सालय ले गए। रास्ते में कुतिया और दो पिल्लों की मौत हो गई। एक पिल्ले की हालत गंभीर है। सुनीता सिंह ने रेलवे कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पशु चिकित्सालय में कुतिया का पोस्टमार्टम कराया। पशु चिकित्सक द्वारा बिसरा जांच को मुरादाबाद लैब भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

गोशाला में घुसे लोगों ने चारे में मिलाया जहरीला पदार्थ

फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता।

अंधेरे में दो अज्ञात व्यक्ति केसोपुर की गोशाला में घुस गए। उन्होंने चारे में जहरीला पदार्थ मिला दिया। पीछा करने पर अज्ञात व्यक्ति नदी में कूद कर भाग गए। प्रधान पर गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। केशोपुर गांव की गोशाला में बुधवार रात में 8.30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर छिप गए। पशुओं की रखवाली कर रहे केयर टेकर ने प्रधान शाकिर दाद खां को सूचना दी। सूचना पर प्रधान गोशाला पहुंच गए। गांव के कुछ लोगों ने प्रधान पर हमला कर दिया। प्रधान का आरोप है कि चारे में जहरीला पदार्थ मिला दिया।शाकिर दाद खां की तहरीर पर गांव के आरोपी मुनीर, वकील खां, डम्पी, नूर खां पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें