यात्रीगण कृपया ध्यान दें : आज ट्रेन से भूलकर भी न करें सफर, इस रूट पर चार घंटे का रहेगा ब्लॉक
ट्रैक की मरम्मत के लिए रविवार को अप लाइन पर लखनऊ के आलमनगर से लेकर लक्सर और गाजियाबाद तक चार घंटे का ब्लाक रहेगा। इस दौरान लखनऊ बरेली के बीच आने व जाने वाली बरेली बनारस एक्सप्रेस रद रहेगी। ब्लाक सुबह...
ट्रैक की मरम्मत के लिए रविवार को अप लाइन पर लखनऊ के आलमनगर से लेकर लक्सर और गाजियाबाद तक चार घंटे का ब्लाक रहेगा। इस दौरान लखनऊ बरेली के बीच आने व जाने वाली बरेली बनारस एक्सप्रेस रद रहेगी। ब्लाक सुबह नौ बजे से शुरु होगा। जो अलग अलग सेक्शन में बदलते समय पर होगा। अप लाइन पर आलमनगर से हरदोई के बीच सुबह नौ बजे से त्रिवेणी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद ब्लाक शुरु हो जाएगा।
हरदोई रोजा के बीच इसी ट्रेन के गुजरने के बाद सुबह साढ़े दस से दोपहर ढाई बजे तक ब्लाक चलेगा। रोजा बरेली के बीच 11.45 बजे से 15.45 के बीच चलेगा। यह ब्लाक कुंभ एक्सप्रेस 12369 के गुजरने के बाद शुरु होगा। इसके बाद बरेली रामपुर और मुरादाबाद के बीच ब्लाक शाम 4.30 बजे तक चलेगा। इस ब्लाक के चलते शनिवार को लखनऊ बरेली के बीच बरेली वाराणसी एक्सप्रेस रद रहेगी। रविवार को यह ट्रेन बरेली से लखनऊ नहीं जाएगी। इसके अलावा सीतापुर शाहजहांपुर पैसेजर ट्रेन भी रोजा शाहजहांपुर के बीच रद रहेगी। जबकि प्रयाग बरेली के बीच चलने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस और लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर पहले से ही रद चल रही हैं।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- लक्सर-हरिद्वार रेल खंउ के दोहरीकरण होने व नान इंटरलॉक कार्य के कारण इस खंड की कई ट्रेने एक सप्ताह तक रद रहेंगी।
- 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 13 से 22 अक्टूबर, 2019 तक निरस्त रहेगी।
- 15034 रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस 13 से 20 अक्टूबर, 2019 तक निरस्त रहेगी।
- 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 13 से 22 अक्टूबर, 2019 तक निरस्त रहेगी।
- 15033 हरिद्वार-रामनगर एक्सप्रेस 13 से 20 अक्टूबर, 2019 तक निरस्त रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।