डीएम ने अधिशासी अभियंता को दिए रोड की मरम्मत कराने का निर्देश
डीएम एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। डीएम ने सिंधौली चौराहा डाकखाना रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कराने के निर्देश
मीरगंज, संवाददाता। डीएम-एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। डीएम ने सिंधौली चौराहा डाकखाना रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को दिया। समाधान दिवस में 35 शिकायतें दर्ज हुईं। डीएम ने एक शिकायत का मौके पर निस्तारण करा दिया।
तहसील में सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। अधिवक्ता ओमपाल शर्मा, नावेद खां ने डीएम से सिंधौली चौराहा से डाकखाना जाने वाले पीडब्ल्यूडी रोड लंबे समय से बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने एवं रोड पर पानी भरा होने की शिकायत की। डीएम ने अधिशासी अभियंता को रोड का तत्काल निरीक्षण कर मरम्मत कराने का निर्देश दिया।
अधिशासी अभियंता ने डीएम को बताया रोड मरम्मत को शासन से धनराशि प्राप्त हो गई है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। वकीलों ने एक अधिकारी पर मनमाने तरीके से काम करने के आरोप लगाया। मनकरा के पूर्व प्रधान विशाल गंगवार ने बताया कि ठिरिया खुर्द में 33 केवीए का उपकेंद्र स्वीकृत हुआ है। ग्राम समाज द्वारा प्रस्तावित भूमि श्रेणी पांच की है। जमीन की श्रेणी परिवर्तित कर उपकेंद्र का निर्माण कराया जाए। समाधान दिवस में बिजली, राजस्व, पुलिस, विकास एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित कुल 35 शिकायतें दर्ज हुईं। डीएम ने अधिकारियों से कहाकि जिस गांव की सबसे अधिक शिकायतें आई हैं उस गांव का भ्रमण निस्तारण करें। समाधान दिवस में एसपी मानुष पारिक, सीएमओ विश्राम सिंह, एसडीएम तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा, सीओ गौरव सिंह आदि मौजूद रहे।
कान्हा गोशाला गाय को सर्दी से बचाने को दिए निर्देश
समाधान दिवस के बाद डीएम/एसपी ने नगर पंचायत की कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। इसमें चारे, चोकर, हरे चारे आदि की व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। डीएम एसपी ने गायों को गुड़ खिलाया। डीएम ने गायों को ठंड से बचाने के पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया। डीएम ने गोशाला में बने गोबर प्लांट को शीघ्र चलाने का निर्देश ईओ को दिया।
सड़क किनारे लगेगा रैन बसेरा का बोर्ड
डीएम ने नगर पंचायत के रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरा में दो कमरे में लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। डीएम ने रैन बसेरा का बोर्ड हाइवे किनारे लगाने का निर्देश ईओ को दिए। जिससे बेसहारा लोगों को ठंड में रैन बसेरा होने की जानकारी हो सके। डीएम ने बताया गोशाला व रैन बसेरा की व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।