Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDM said during Farmer Day more electricity received during the day for irrigation

किसान दिवस में बोले डीएम, सिंचाई के लिए दिन में मिले ज्यादा बिजली 

आईवीआरआई में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने दिन में सिंचाई के लिए ज्यादा बिजली आपूर्ति की मांग डीएम से की। डीएम नितीश कुमार ने पावर कॉरपोरेशन के एक्सईएन को किसानों की मांग के...

Dinesh Rathour बरेली | प्रमुख संवाददाता, Thu, 20 Feb 2020 12:00 PM
share Share

आईवीआरआई में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने दिन में सिंचाई के लिए ज्यादा बिजली आपूर्ति की मांग डीएम से की। डीएम नितीश कुमार ने पावर कॉरपोरेशन के एक्सईएन को किसानों की मांग के मुताबिक बिजली आपूर्ति करने को कहा। किसानों ने नहरों की सिल्ट सफाई को लेकर भी सवाल उठाए। डीएम ने सीडीओ से नहरों की सिल्ट सफाई की सत्यापन रिपोर्ट मुहैया कराने को कहा। 

किसानों ने खराब नलकूपों की मरम्मत में लेटलतीफी का मामला उठाया तो डीएम ने नलकूपों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। गेहूं खरीद केंद्र ऐसे स्थान पर बनाने को कहा जहां किसान आसानी से आ जा सकें। डीएम ने सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों से केसीसी बनवाने की अपील की। डाटा फीडिंग की गलतियों को दुरुस्त कराने को कहा। किसानों की मदद के लिए विकास भवन में दो कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसानों ने बैंक का कर्ज जमा करने के बाद खतौनी से लोन की एंट्री न काटने की शिकायत की। डीएम ने बैंक अधिकारियों को ऑनलाइन रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग और कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।   

शाहबाद में लगा कृषक जागरूकता मेला 

आंवला। नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबिल एग्रीकल्चर योजना में  मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस पर गांव शाहबाद में कृषक जागरूकता मेला लगाया गया। 
इसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। धर्मवीर सिंह और नरेन्द्र सिंह ने रासायनिक दवाओं व अन्य कृषि उत्पादों के बारें में जानकारी दी। प्रभारी इन्तजार अहमद, हरीश कुमार तथा विकास बाबू ने खेती के बारें में बताया। किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरण किये गये। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें