Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDM Resolves Power Connection Issues for Unani Medical College Handover

यूनानी मेडिकल कालेज विभाग को हैंडओवर करो: डीएम

Bareily News - यूनानी मेडिकल कॉलेज का हैंडओवर अब होगा, क्योंकि डीएम ने बिजली कनेक्शन की समस्या का समाधान किया। पिछले छह महीने से चल रही खींचतान के बाद, नए डीएम ने विभाग को हैंडओवर करने और बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 25 April 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
यूनानी मेडिकल कालेज विभाग को हैंडओवर करो: डीएम

यूनानी मेडिकल कॉलेज संबंधित विभाग को हैंडओवर होगा। करीब छह महीने से बिजली कनेक्शन की वजह से हैंडओवर को लेकर चल रही खींचतान का डीएम ने समाधान कर दिया। नवागत डीएम ने यूनानी मेडिकल कॉलेज संबंधित विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। हैंडओवर के साथ बिजली कनेक्शन के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने सीएम डैश बोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि यूनानी मेडिकल कॉलेज की डीपीआर में बिजली कनेक्शन का प्रावधान नहीं है। छह महीने से बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है। डीएम ने सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा की। बी, सी, डी व ई रैंक वाले विभागों को सुधार की नसीहत दी। बेसिक शिक्षा में एमडीएम और उपस्थिति की वजह से बी ग्रेड मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। कहा कि जब चित्रकूट की सबसे अच्छी रैंक है तो आप भी उनसे बात करके अच्छा करें। माह के अंतिम दिन की फीडिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। डीएम ने 50 लाख से अधिक की धनराशि के 14 कार्यों की भी समीक्षा की। इनमें यूपी सिडको को मिनी बाईपास पर बस स्टेशन का निर्माण, मुस्तिकला गांव में पशु चिकित्सा संस्थान, जयप्रकाश सर्वोदय विद्यालय भोजीपुरा, रुहेलखण्ड नहर का डॉरमेट्री और हॉल निर्माण शामिल है। 50 करोड़ से अधिक लागत के छह प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। इस मौके पर सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ विश्राम सिंह, डीएफओ दीक्षा भंडारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें