Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDM Ravindra Kumar Listens to Public Grievances and Distributes Chocolates

डीएम ने शिकायत लेकर आई महिला के बच्चे को दी चॉकलेट

डीएम रविंद्र कुमार ने फरियादियों की शिकायतों को सुनने के लिए कॉरिडोर में पहुंचे। उन्होंने एक महिला के बच्चे को चॉकलेट दी और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए। गुरुवार को कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 7 Nov 2024 05:27 PM
share Share

डीएम रविंद्र कुमार ने कॉरिडोर में बैठे फरियादियों के पास पहुंचकर शिकायतों की सुनवाई की। एक महिला के साथ आए मासूम को डीएम ने चॉकलेट दी। डीएम ने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। गुरुवार को डीएम के पास फरियाद लेकर आने वालों की संख्या अधिक रही। डीएम ने दोपहर 12 बजे तक ऑफिस में फरियादियों की शिकायतों पर सुनवाई। बाहर कॉरिडोर में काफी फरियादी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तो डीएम ऑफिस से अधिकारियों के साथ बाहर आ गए। एक-एक फरियादी के पास गए। उनकी समस्या को सुना। डीएम ने राजस्व संबंधी शिकायतों पर तुरंत पुलिस और राजस्व टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। एक महिला अपने छोटे बच्चों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। डीएम ने पहले महिला की शिकायत पर सुनवाई की। महिला के बच्चे को दुलारा चॉकलेट भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें