Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDM officer Batiya Shakti showed his attitude started investigation against Pradhan

डीएम बनी अफसर बिटिया शक्ति ने दिखाये तेवर, प्रधान के खिलाफ शुरू कराई जांच

डीएम ऑफिस का गुरुवार को नजारा अलग था। डीएम की भूमिका में इंटर की टॉपर छात्रा शक्ति गंगवार थीं। डीएम नितीश कुमार बराबर की कुर्सी पर बैठकर सिर्फ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 29 Jan 2021 03:11 AM
share Share

डीएम ऑफिस का गुरुवार को नजारा अलग था। डीएम की भूमिका में इंटर की टॉपर छात्रा शक्ति गंगवार थीं। डीएम नितीश कुमार बराबर की कुर्सी पर बैठकर सिर्फ सलाहकार की भूमिका में थे। लीलौर गांव के लोग प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर पहुंचे। सड़क-नाली और शौचालयों में गड़बड़ी के आरोप लगा दिए। नामित डीएम ने डीपीआरओ को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दे दिए।

ग्रामीणों ने नामित डीएम शक्ति को गांव में विकास कार्यों के नाम पर हुए खेल के बारे में जानकारी दी। शपथ पत्र के साथ भ्रष्टाचार के सबूत भी पेश किए। नामित डीएम ने मामले को गंभीरता से सुना। प्रधान के खिलाफ आरोपों की जांच की जिम्मेदारी डीपीआरओ को सौंप दी। बहेड़ी के डंडिया नगला गांव के ग्रामीणों ने खेत पर कब्जे की शिकायत की। कृषि यंत्र खड़े करके जमीन कब्जाने के आरोप लगाए। नामित डीएम ने एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। नामित एसएसपी भूमिका चंद्रा भी उस वक्त डीएम ऑफिस आ गईं थीं। भूमिका चंद्रा ने बहेड़ी के एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए।

मेडिकल कालेज प्रबंधन ने कोविड वार्ड के बेड मांगे

नामित डीएम से मेडिकल कालेज के प्रबंधन ने कोविड के लिए रिजर्व किए गए 200 बेड वापस मांगे। शक्ति ने पूरी बात सुनी। मेडिकल कालेज प्रबंधन 30 बेड का वार्ड बनाने का सुझाव दिया। शक्ति ने अधिकारियों को आपस में वार्ता कर समाधान करने को कहा।

बीएसए को फोन लगाया और की बात

नामित डीएम शक्ति गंगवार ने बीएसए को फोन लगाया। बीएसए को सरकारी स्कूलों के टीचर के जरिए सरकारी योजनाओं की जानकारी बच्चों के अभिभावकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी देने को कहा।

नामित डीएम ने किया कलक्ट्रेट का निरीक्षण

शक्ति गंगवार ने दूसरे नामित अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया। नजारत का जायजा लिया। असलाह ऑफिस को देखा। आरटीआई के बारे में जानकारी की। कोविड कंट्रोल रूम में सर्विलांस को देखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें