सेमीखेड़ा सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ
बहेड़ी में, डीएम रविन्द्र कुमार सिंह ने सेमीखेड़ा सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। हवन पूजन के बाद, उन्होंने मिल के पटले पर गन्ना डाला। पहले बार गन्ना लाने वाले किसानों आलम और हसनैन को...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 24 Nov 2024 08:09 PM
Share
बहेड़ी। डीएम ने सेमीखेड़ा सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। हवन पूजन के बाद उन्होंने मिल के पटले पर गन्ना डाला। रविवार को डीएम रविन्द्र कुमार सिंह द्वारा पटले पर गन्ना डालकर सेमीखेड़ा चीनी मिल का शुभारंभ किया। इससे पूर्व हवन-पूजन किया गया। पहली बार गन्ना लाने वाले गांव तजुआ के किसान आलम और हसनैन को सम्मानित किया। इस वर्ष मिल का का लक्ष्य 38 लाख क्विटंल गन्ने की पेराई का है।किसानों ने गेस्ट हाऊस में न आने देने और व्यवस्था को लेकर मिल के जीएम शादाब असलम खां से नाराजगी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।