गोशाला में बगैर झूल के न रहे कोई गोवंश: डीएम
Bareily News - मझगवां के भोजपुर मढ़ी गांव की गोशाला में शीतलहर और भूख से गोवंश की मौत के बाद डीएम ने निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंश को ठंड से बचाने के लिए झूल और प्लास्टिक त्रिपाल से कवर करने के निर्देश दिए। गोशाला...
मझगवां के गांव भोजपुर मढ़ी की गोशाला में शीतलहर और भूख से गोवंश की मौत के बाद व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है। शुक्रवार को डीएम ने नरियावल की गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में सभी गोवंश को झूल से ढकने के निर्देश दिए। बिथरी के नरियावल गांव में रूर्बन मिशन तहत गोशाला का निर्माण किया गया है। शुक्रवार दोपहर को डीएम गोशाला में पहुंच गए। गोशाला में साफ-सफाई के साथ गोवंश को ठंड से बचाने के इंतजाम देखे। पीने के पानी का जायजा लिया। अधिकारियों को साफ-सफाई को बेहतर करने के निर्देश दिए। गोवंश को ठंड से बचाने के लिए प्लास्टिक के त्रिपाल से कवर करन्े को कहा। अलाव जलाने को कहा। गोशाला में 25 गोवंश पंजीकृत थे। जो मौके पर मौजूद मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।