Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDM Inspects Cow Shelter After Deaths Due to Cold Wave and Hunger

गोशाला में बगैर झूल के न रहे कोई गोवंश: डीएम

Bareily News - मझगवां के भोजपुर मढ़ी गांव की गोशाला में शीतलहर और भूख से गोवंश की मौत के बाद डीएम ने निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंश को ठंड से बचाने के लिए झूल और प्लास्टिक त्रिपाल से कवर करने के निर्देश दिए। गोशाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 18 Jan 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on

मझगवां के गांव भोजपुर मढ़ी की गोशाला में शीतलहर और भूख से गोवंश की मौत के बाद व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है। शुक्रवार को डीएम ने नरियावल की गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में सभी गोवंश को झूल से ढकने के निर्देश दिए। बिथरी के नरियावल गांव में रूर्बन मिशन तहत गोशाला का निर्माण किया गया है। शुक्रवार दोपहर को डीएम गोशाला में पहुंच गए। गोशाला में साफ-सफाई के साथ गोवंश को ठंड से बचाने के इंतजाम देखे। पीने के पानी का जायजा लिया। अधिकारियों को साफ-सफाई को बेहतर करने के निर्देश दिए। गोवंश को ठंड से बचाने के लिए प्लास्टिक के त्रिपाल से कवर करन्े को कहा। अलाव जलाने को कहा। गोशाला में 25 गोवंश पंजीकृत थे। जो मौके पर मौजूद मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें