धूमधाम से मनाई गई उत्पन्ना एकादशी
Bareily News - बरेली के श्री शिरडी साई खाटूश्याम मंदिर में मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की उत्पन्ना एकादशी पर बाबा श्याम का अद्भुत श्रंगार किया गया। पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि कोलकाता और बेंगलुरु से फूलों की...
बरेली। श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे मंगलवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की उत्पन्ना एकादशी को बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार किया। मंदिर के महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत श्रंगार कोलकाता और बेंगलुरु से फूलो की मालाएं मंगवाकर श्रंगार किया गया। श्रंगार सेवा मंदिर की तरफ से की गई उत्पन्ना एकादशी पर मनोकामना पूर्ण होने पर दोपहर मे बिजय प्रकाश शर्मा ने पूडी सब्जी प्रसाद बितरण कराया। श्याम गुणगान के बाद श्याम भक्तो के लिए मेबाखीर प्रसाद की ब्यबस्था अंकुर गुप्ता की तरफ से की गई। एकादशी के मौके पर श्याम बाबा के मंदिर में विशेष सजावट की गई। बाबा श्याम का गुणगान शाम 6.30 बजे से श्याम इच्छा तक चला। जिसमे भक्तो ने झूम नाचकर श्याम गुणगान का आनंद लिया। जिसमे सैकड़ो श्याम भक्तो ने श्याम गुणगान का आनंद लिया सायं 06:30 बजे श्याम गुणगान किया गया। भजन गायक सोनल चंचल, प्रियंका चौहान, अभिषेक, अभिराज ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया। भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया। संजय आयलानी, अनुपम टीबडेबाल, सबिता अग्रवाल, अनूप मिश्रा, भावना अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, गीता सक्सेना, बेनीराम प्रजापति, गुरमंगत सिंह, रामबहादुर प्रजापति, इन्द्रेश, शिवांगी, नीरज अग्रवाल, शोभित श्रीवास्तव, दीपक कुमार, अंकुश अग्रवाल, सविता, राजेन्द्र अरोरा, मीनू अरोरा, मनोज गुप्ता, जगमोहन प्रजापति, काजल, कोमल, महेंद्र प्रजापति, अनुशील पाठक आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।