Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDistrict judge orders the closure of the Bahedi court for 21 days

बरेली : जिला जज ने बहेड़ी कोर्ट को 21 दिन के लिए बंद करने के दिए आदेश

न्यायिक मजिस्ट्रेट बहेड़ी के कोर्ट परिसर के पास कोरोना संक्रमित निकलने पर जिला जज बरेली संजय कुमार पचौरो ने बहेड़ी कोर्ट को 21 दिनों तक बंद करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि न्यायिक मजिस्टेट बहेड़ी की...

Dinesh Rathour विधि संवाददाता, बरेली।Sun, 5 July 2020 09:37 PM
share Share
Follow Us on
बरेली : जिला जज ने बहेड़ी कोर्ट को 21 दिन के लिए बंद करने के दिए आदेश

न्यायिक मजिस्ट्रेट बहेड़ी के कोर्ट परिसर के पास कोरोना संक्रमित निकलने पर जिला जज बरेली संजय कुमार पचौरो ने बहेड़ी कोर्ट को 21 दिनों तक बंद करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि न्यायिक मजिस्टेट बहेड़ी की कोर्ट बहेड़ी नगर पालिका परिसर के अंदर स्तिथ हैं। इस परिसर के पास बेग कॉम्पलेक्स में बीते दिनों एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। जिस कारण प्रशासन ने बहेड़ी कस्बे के इस क्षेत्र को 21 दिनों को कॉन्टिनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

एसडीएम बहेड़ी ने इस सम्वन्ध में जिला जज बरेली को अपनी आख्या भेजकर बताया था कि बहेड़ी कोर्ट परिसर के आसपास के क्षेत्र को 21 दिनों तक को कान्टिनमेंट जोन बनाया गया है। जिसके बाद जिला जज संजय कुमार पचौरी ने हाईकोर्ट की गाइड लाइन के अनुपालन में न्यायिक मजिस्टेट बहेड़ी कोर्ट को कॉन्टिनमेंट जोन की अविधि तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें