Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDistrict Administration Opens Rest Room for Pensioners in Lakhimpur Kheri

बोले लखीमपुर खीरी का असर: पेंशनर्स के लिए कोषागार में बना विश्राम कक्ष, समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण

Bareily News - जिला प्रशासन ने पेंशनर्स के लिए कोषागार में विश्राम कक्ष का निर्माण किया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने इसका लोकार्पण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशनर्स की समस्याओं का त्वरित निस्तारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 5 March 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
बोले लखीमपुर खीरी का असर: पेंशनर्स के लिए कोषागार में बना विश्राम कक्ष, समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण

पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। जिला प्रशासन ने इनके लिए कोषागार में विश्राम कक्ष का निर्माण कराया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बुधवार को इस कक्ष का विधिवत लोकार्पण किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशनर्स की हर समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाए। मालूम हो कि बोले लखीमपुर खीरी अभियान के तहत 11 फरवरी के अंक में हिन्दुस्तान समाचार पत्र में पेंशनर्स की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था। इसमें पेंशनर्स ने बताया था कि कोषागार में उनके लिए कोई अलग से कक्ष नहीं है। इसके अलावा सत्यापन समेत कई मुद्दे पेंशनरों ने उठाए थे। खबर का संज्ञान लेकर प्रशासन ने कोषागार में ही उस कक्ष को खाली कराया, जिसमें विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्र रखे जाते थे। इसके बाद उसकी साज सज्जा कराकर उसमें सुविधाएं विकसित की गई। बुधवार को डीएम ने जिला कोषागार पहुंचकर नवनिर्मित पेंशन विश्राम कक्ष का लोकार्पण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय मौजूद रहे। अब कोषागार आने वाले बुजुर्ग पेंशनर्स के काम में यदि देरी हो रही होगी तो वे यहां विश्राम कर सकेंगे।

पेंशनर्स को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। कोषागार में उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए विश्राम कक्ष बना दिया गया है। साथ ही वरिष्ठ कोषाधिकारी को यह निर्देश दिए गए हैं कि पेंशनर्स की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।

- दुर्गा शक्ति नागपाल, डीएम, खीरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें