शीशगढ़ में बच्चों का विवाद पंचायत ने निपटाया
मामला कस्बा के मोहल्ला तालाब का है। हुआ यूं कि मोहल्ला तालाब की युवती जिसकी शादी विलासपुर जिला रामपुर के एक गांव में हुई...
शीशगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
मामला कस्बा के मोहल्ला तालाब का है। हुआ यूं कि मोहल्ला तालाब की युवती जिसकी शादी विलासपुर जिला रामपुर के एक गांव में हुई थी। बताते हैं कि रविवार को ससुराल में ही पति पत्नी में किसी बात को लेकर विबाद हो गया। इसमें पत्नी ने ससुराल वालों को आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। धमकी से घबराए ससुराल वालों की सलाह पर पति सोमवार की सुबह पत्नी और अपने 4 साल के बेटे के साथ बाइक से शीशगढ़ मायके में पत्नी को छोड़ने आ गया। पति द्वारा पत्नी को उसके मायके में छोड़ने और बेटे को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले जाने को लेकर दम्पति में झगड़ा होने लगा। जिससे पत्नी के बाइक के सामने आने से चोट लग गई। फिर मामला एक नेता के दरबार में पहुंच गया। जहां पति के बदतमीजी करने पर किसी ने उसके चांटे भी जड़ दिए। पिटाई से नाराज और अपमानित युवक ने अपने घर फोन करके परिजनों को भी मौके पर बुला लिया। उधर, सूचना पर शीशगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन कुछ देर बाद मोहल्ला के ही कुछ लोगों ने पंचायत कर दोनों पक्षों में सुलह कराकर मामले को निपटा दिया। हालांकि, फिर थाने में कोई लिखित शिकायत भी नहीं की गई। इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।