पाकिस्तान की नागरिकता छुपाकर टीचर बनी शुमायला खान बर्खास्त, रिपोर्ट दर्ज
Bareily News - पाकिस्तानी नागरिक शुमायला खान को कूटरचित निवास प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक नियुक्ति के लिए बर्खास्त किया गया है। बीएसए ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। शुमायला की नियुक्ति 2015 में...
पाकिस्तान की नागरिकता छुपाकर कूटरचित निवास प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक बनी शुमायला खान उर्फ फुरकाना को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त शिक्षिका के ऊपर फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। रामपुर की रहने वाली शुमायला फतेहगंज पश्चिमी के प्राइमरी स्कूल माधौपुर में तैनात थी। दो वर्ष पहले हिन्दुस्तान ने इस प्रकरण का खुलासा किया था। फतेहगंज पश्चिमी के खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने शुमायला खान के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुमायला के ऊपर कूटरचित निवास प्रमाण पत्र के आधार पर सहायक अध्यापक की नियुक्ति प्राप्त करने का आरोप है। बजरोही टोला रामपुर निवासी शुमायला की नियुक्ति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली ने 6 नवंबर 2015 को प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में की थी। काउंसलिंग के समय उप जिलाधिकारी सदर रामपुर से जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था संबंधित शैक्षिक और प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया गया नियुक्ति के समय प्रस्तुत निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन के लिए बीएसए कार्यालय बरेली ने लगातार कई पत्र एसडीएम रामपुर को भेजें उनसे उक्त शिक्षिका का ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र और पूर्ण निवास प्रमाण पत्र का संबंध में स्पष्ट रिपोर्ट मांगी गई 7 अगस्त 2024 को एसडीएम सदर रामपुर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुमायला खान उर्फ फुरकाना एक पाकिस्तानी नागरिक है।
उसने वर्ष 2012 में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में निवास करते हुए तथ्यों को छुपाकर सामान्य निवास प्रमाण पत्र जारी करवा लिया जो त्रुटि पूर्ण है। जिसको की निरस्त किया जाता है। इस रिपोर्ट के आधार पर शुमायला खान को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय जनक जागीर में अटैच किया गया। और फिर बर्खास्त करते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी गई। कूटरचित निवास प्रमाण पत्र पाए जाने और कूटरचित तरीके से नियुक्ति प्राप्त करने के अपराध में शुमायला पर खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।