Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीDigital Dussehra Mela 2023 in Bareilly Competitions and Celebrations

बरेली क्लब मैदान में 17 अक्टूबर से सजेगा रोटरी दशहरा मेला

रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा 17 से 19 अक्टूबर तक दशहरा मेला आयोजित किया जाएगा। इस बार मेला पूरी तरह से डिजिटल होगा, जिसमें 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस, ग्रुप डांस,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 13 Oct 2024 06:49 PM
share Share

रोटरी क्लब बरेली साउथ की तरफ से दशहरा मेला बरेली क्लब मेला ग्राउंड में 17, 18, 19 अक्टूबर को लगेगा। रोटरी क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में मेला डायरेक्टर अजय जसोरिया ने बताया कि रोटरी दशहरे को पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है। इसके लिए मेले में 10 बड़ी स्क्रीन एलईडी लगाई जा रही है। मेले में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युवकों के लिए बेस्ट कपल और मेला क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 18 अक्टूबर को ग्रुप डांस प्रतियोगिता और वाइस ऑफ बरेली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। डाक्टर आईएस तोमर ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात को 11:00 बजे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। सह मेला डायरेक्टर अंकुर बंसल ने बताया कि मेले के अंतिम दिन 19 अक्टूबर को बेस्ट कपल प्रतियोगिता और मेला क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। क्लब के चार्टर अध्यक्ष पूर्व महापौर डॉक्टर आई एस तोमर ने बताया कि मेले के दौरान 18 अक्टूबर की शाम को विकलांग व्यक्तियों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ.रवि मेहरा, मेला एंटरटेनमेंट चेयरमैन रोहित जिंदल, सचिव हिमांशु कौशिक, विभोर अग्रवाल, संदीप मेहरा, अनूप अग्रवाल, डॉ.अमित अग्रवाल, ध्रुव तिलक, अमित मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें