सिर्फ .54 फीसदी छात्रों की लगी डिजिटल उपस्थिति, शासन सख्त
बेसिक स्कूलों में 28 जून से छात्र उपस्थिति और एमडीएम पंजिका डिजिटल करने का आदेश दिया गया था। हालांकि, पूरे प्रदेश में केवल 54% छात्रों का विवरण डिजिटल पंजिका पर है। शासन ने शिक्षकों की लापरवाही पर...
बेसिक स्कूलों में छात्र उपस्थिति पंजिका और एमडीएम पंजिका को 28 जून से डिजिटल रूप में संचालित करने का आदेश दिया गया था। इसके लिए स्कूलों को टैबलेट भी दिए गए। इसके बाद भी प्रदेश भर में सिर्फ दशमलव 54 फीसदी छात्रों का ही विवरण डिजिटल पंजिका पर अंकित है। इसे लेकर शासन ने नाराजगी जाहिर की है। राज्य परियोजना कार्यालय की समीक्षा में पाया गया कि पूरे प्रदेश में केवल दशमलव 54 फीसदी छात्रों का विवरण ही डिजिटल पंजिका पर अंकित किया गया है। वहीं एमडीएम पंजिका पर सिर्फ दशमलव 63 फीसदी छात्रों का विवरण दर्ज है। यह भी स्थिति तब है जब सभी स्कूलों में टैबलेट दिए जा चुके हैं और 12 में से सिर्फ दो पंजिकाओं को ही डिजिटल करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों की लापरवाही पर शासन ने सख्त नाराजगी जताई है। बीएसए संजय सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि नियमित निरीक्षण के दौरान उक्त पंजिकाओं के उपयोग की स्थिति को भी देखा जाए। यदि इनका उपयोग न किया जा रहा हो तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज अध्यापक का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।