मधुमेह गोष्ठी एवं शिविर में 140 रेलकर्मियों की जांच
बरेली में पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल चिकित्सालय के बहिरंग विभाग में मधुमेह पर गोष्ठी एवं शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 140 रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक...
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल चिकित्सालय के बहिरंग विभाग में मधुमेह पर गोष्ठी एवं शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यूएस नाग के दिशा-निर्देशन में हुआ। गोष्ठी एवं शिविर में 140 रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने लाभ उठाया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यूएस नाग ने मधुमेह रोग, इसके इतिहास, प्रकार, कारण, लक्षण, बचाव और उपचार के बारे विस्तार पूर्वक समझाया। सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनिथा शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोहर, वरिष्ट मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष शंखधर, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, डॉ. नेहा सक्सेना, डॉ. ऋषभ गाबा, डॉ. विदुषी, डॉ.यूसरा हसन व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।