एक की बारिश में बह गया छह माह पूर्व बना धौरा टांडा रोड
एक ही बारिश में बह गया 6 माह पहले बना शाही धौरा टांडा रोड। कस्बा शाही से धौरा टांडा मार्ग लम्बे इंतज़ार के बाद विगत 6 माह पहले बना...
शाही। एक ही बारिश में बह गया 6 माह पहले बना शाही धौरा टांडा रोड। कस्बा शाही से धौरा टांडा मार्ग लम्बे इंतज़ार के बाद विगत 6 माह पहले बना था। रोड घटिया सामग्री और मानक के विपरीत बनाया गया था। रोड मशीन से न डालकर लेबर से डलबाया था। भाजपा नेताओं ने दौली जवाहर लाल, नारा फरीदापुर, खजुरिया, कस्वा शाही, रम्पुरा, आदि दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन कर घटिया सामग्री से सड़क निर्माण की शिकायत प्रदेश सरकार और जिले के उच्च अधिकारियों से की थी। ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते शिकायत को नजर अंदाज कर सड़क डाल दी गई। छह माह पहले पड़ी सड़क बेमौसम हुई पहली ही बारिश में बह गई। सड़क टूटकर बह जाने से सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है सड़क पर मिट्टी न डालकर रेत डाली गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया तेज पानी जब सड़क से टकराया तो सड़क के नीचे की रेत बह गई और बाद में सड़क भी नीचे गिर गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।