देवर ने कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर किया रेप, शौहर ने किया दूसरा निकाह
Bareily News - हवा का चक्कर बताकर महिला को देवर के साथ हरिद्वार स्थित हाजिरी के लिये मजार भेज दिया। किराये के कमरे में देवर ने नशा देकर रेप किया। उधर, शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया। जानलेवा हमला कर महिला को घर से...
हवा का चक्कर बताकर महिला को देवर के साथ हरिद्वार स्थित हाजिरी के लिये मजार भेज दिया। किराये के कमरे में देवर ने नशा देकर रेप किया। उधर, शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया। जानलेवा हमला कर महिला को घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
बारदरी निवासी युवती की इज्जतनगर के युवक के साथ छह साल पहले निकाह हुआ। युवक आईवीआरआई कर्मचारी है। उनके दो बच्चे है। दहेज में कार व दो लाख न मिलने पर ससुराली बेटी का दूसरा निकाह करने की बात कहते हुये महिला के साथ मारपीट करने लगे। पति की गैर मौजूदगी में देवर ने छेड़छाड़ व रेप की वारदात को अंजाम दिया। पति ने हवा का चक्कर बताकर पत्नी को भाई के साथ हरिद्वार स्थित मजार भेज दिया। दोनों ने किराये का कमरा लिया। महिला ने देवर पर कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर कई दिनों तक रेप करने का आरोप लगाया। देवर 30 अप्रैल को छोड़कर भाग गया। इस बीच उसके शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया। आठ मई को हरिद्वार प्रशासन द्वारा पास जारी कर महिला को बरेली भेजा गया। अगले दिन ससुराल पहुंची महिला ने शौहर से दूसरे निकाह का विरोध किया तो ससुरालियों ने मिट्टी का तेल छिड़क कर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह महिला अपने मायके पहुंची। महिला ने दो बार गर्भपात का भी आरोप लगाया, बताया कि उसके दोनों बच्चे पति के पास है। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने पति, सास, दो देवर व दो ननद के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, जानलेवा हमला, दहेज, गाली गलौज, धमकाने में मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले पीड़िता ने पति के साथ रहने की इच्छा जताते हुये इज्जतनगर थाने में हंगामा किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।