स्मार्ट सिटी के वेलकम प्वाइंट लगा रहे छवि पर दाग
Bareily News - स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बरेली जंक्शन पर बनाया गया वेलकम प्वाइंट अब बदहाल हो गया है। कार्यदायी एजेंसी ने भुगतान लेने के बाद कोई ध्यान नहीं दिया। शुरू में यह जगह खूबसूरत थी, लेकिन अब रैलिंग और...
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रेलवे जंक्शन के बाहर वेलकम प्वाइंट बनाया जा रहा है। इसके तहत सड़कों का चौड़ीकरण भी किया गया था। दावे किए थे कि ये वेलकप प्वाइंट जंक्शन पर आने वाले लोगों का स्वागत के लिए लगा है। लेकिन अब इस प्वाइंट की बदहाली किसी को नजर नहीं आ रही है। कार्यदायी एजेंसी ने भुगतान लेने के बाद पलटकर नहीं दिखा। सिविल लाइंस रोड स्थित बरेली जंक्शन रोड पर स्मार्ट सिटी के तहत और नगर निगम कार्यालय के बाहर सौन्दर्यीकरण का काम किया गया। जंक्शन रोड पर वेलकम प्वाइंट तैयार किया गया था। काले पत्थर लगाकर फाउंडेशन, रैलिंग लगाई गई। शुरूआत में इस वेलकम प्वाइंट पर लाइटिंग भी कराई गई। फव्वारा भी लगाया गया था। फाउंडेशन बनाने के लिए जगह की चौड़ाई भी बढ़ाई गई थी। निर्माण होने के चंद दिनों तक ये खूबसूरत नजर आ रही थी, लेकिन अब ये बदहाल हो गई। रैलिंग, पत्थर टूट गए हैं। लाइटिंग बन हो गई है। बरेली स्मार्ट सिटी सीईओ संजय मौर्य का कहना है कि वेलकप प्वाइंट को दिखवाया जा रहा है। संबंधित टीम से जानकारी ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।