Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDemolition of private hospital in Bareilly due to non-treatment of Kovid patient

बरेली में कोविड रोगी का इलाज न करने पर निजी अस्पताल में तोड़फोड़

Bareily News - इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सनराइज अस्पताल में कोविड रोगी के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मरीज का इलाज न करने से गुस्साए तीमारदारों ने अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 21 April 2021 03:06 AM
share Share
Follow Us on

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सनराइज अस्पताल में कोविड रोगी के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मरीज का इलाज न करने से गुस्साए तीमारदारों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। स्टाफ के साथ मारपीट की। इस मामले में इज्जतनगर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपी जा चुके थे।

सनराइज हॉस्पिटल के डॉक्टर रेहान की ओर से तहरीर दी गई है। डॉ.रेहान अहमद का आरोप है, मंगलवार की शाम 6:30 बजे बलिया गाँव के प्रेमशंकर मरीज को लेकर अस्पताल आए थे। मरीज कोविड संक्रमित था। हालत ठीक नहीं थी। परिजनों से पूछा गया, तो उन्होंने बताया, मरीज कोविड संक्रमित है। परिजनों से स्टाफ ने सिर्फ इतना कहा, कोविड रोगी का इलाज उनके यहां नहीं हो सकता है। किसी कोविड अस्पताल में मरीज को लेकर जाओ। तीमारदार जिद पर अड़ गए। बोले, यही इलाज करो। कहासुनी और गाली गलौज करने लगे। जब मरीज का रेफर लेटर बनाया, तो तीमारदारों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। कर्मचारियों के साथ मारपीट की। अस्पताल का सामना तोड़ दिया। ईमानदार मरीज को लेकर अस्पताल से चले गए। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंचा। आरोपी जा चुके थे। देर रात इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर का कहना है,अस्पताल में मरीज भर्ती करने को लेकर विवाद हुआ था। मामले की छानबीन की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें