दिल्ली पुलिस के छापे के दौरान प्रतिरोध करने वालों पर मुकदमा दर्ज
Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। दिल्ली पुलिस के छापे के दौरान जबरदस्त प्रतिरोध कर हंगामा करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने विरोध कर सरकारी कार्य म
मीरगंज, संवाददाता। दिल्ली पुलिस के छापे के दौरान जबरदस्त प्रतिरोध कर हंगामा करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 15 अज्ञात महिला पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक राजकुमार, एएसआई बलराज सिंह, हेडकांस्टेबल विनाद कुमार, हकीकत, विश्वदेव एवं करमजीत ने दिल्ली के भलस्का डेरी थाने में दर्ज एनडीपीएस के दर्ज मामले में वारंटी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने गत 11 जनवरी को मीरगंज थाने पहुंची। टीम ने मीरगंज थाने के हेडकांस्टेबल धीर सिंह के साथ वारंटी आसिम को पकड़ने को उसके गांव रईयानगला में दबिश दी। पुलिस को वारंटी घर पर नहीं मिला।
दिल्ली पुलिस की टीम ने रईया नगला से लौटकर गुलड़िया गांव में 11 जनवरी की शाम इरफान के मकान पर छापा मारा था। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने दिल्ली पुलिस का कड़ा प्रतिरोध कर हंगामा किया था। मीरगंज पुलिस दिल्ली पुलिस की टीम को गांव से निकाल कर लाई थी।घटना के दो दिन बाद मीरगंज थाने के हेडकांस्टेबल धीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को 15 अज्ञात महिला पुरुषों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। हेडकांस्टेबल द्वारा दर्ज कराए मुकदमा में कहा है दिल्ली पुलिस जिस वक्त गुलड़िया निवासी इरफान के घर पहुंची, दरवाजा बंद था। दरवाजा खुलवाने पर एक व्यक्ति पीछे की दीवार कूद ककर भाग गया। पूछने पर पता चला भागने वाला इरफान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।